खगड़िया में अवैध हथियार तस्करों पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो गिरफ्तार, दो देशी कट्टा और पाँच जिंदा कारतूस बरामद

AAJ TAK
खगड़िया में अवैध हथियार तस्करों पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो गिरफ्तार, दो देशी कट्टा और पाँच जिंदा कारतूस बरामद

Real Report24 News | खगड़िया, बिहार

खगड़िया जिले में बिहार पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मड़ैया थाना पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद किया है।

पहली कार्रवाई:
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को मड़ैया थाना क्षेत्र के ग्राम अररिया G.N. बांध स्थित हनुमान मंदिर के पास पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान साजन कुमार (उम्र 25 वर्ष, सा० बरैटा वार्ड नं.07, थाना गोगरी, जिला खगड़िया) को एक देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मड़ैया थाना कांड संख्या 380/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दूसरी कार्रवाई:
उसी दिन पुलिस ने मड़ैया पसराहा रोड पर भोजू बासा के पास छापेमारी कर छोटु कुमार (उम्र 22 वर्ष, सा० महदीपुर, थाना पसराहा, जिला खगड़िया) को एक देशी कट्टा और एक ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में मड़ैया थाना कांड संख्या 381/25 दर्ज की गई है।

बरामद सामान:

देशी कट्टा – 02

जिंदा कारतूस – 05

मोटरसाइकिल – 01

ई-रिक्शा – 01


पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि ये हथियार किन लोगों को सप्लाई किए जाने वाले थे। खगड़िया पुलिस की यह कार्रवाई जिले में बढ़ते अवैध हथियार कारोबार पर बड़ी चोट मानी जा रही है।

खगड़िया पुलिस के अनुसार, आगे भी इस तरह के तस्करों और अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।

📸 स्रोत: बिहार पुलिस / Real Report24 News